ग्वालियर - मध्य प्रदेश सरकार कृषि उपभोक्ताओं के बिजली बिलों का 93 प्रतिशत सब्सिडी के रूप में वहन करेगी यह बयान प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दिया है प्रदेश में बिजली की नई दरें तय हो गई हैं मप्र विद्युत नियामक आयोग ने मौजूदा बिजली की दर में 3.46 प्रतिशत की औसत बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है यह दर अप्रैल 2025 यानी कल से लागू होगी घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक के बिल पर 24 रुपये तक बढ़ाए गए हैं।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है कि सरकार प्रदेश के किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रही है इसके तहत मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने 29 मार्च 2025 को जारी विद्युत दरों के अनुसार जो चार्ज बनता है, उसमें 93 फीसदी सरकार सब्सिडी देकर किसान हित में काम कर रही है.