कोलारस :- बाबा श्याम के दर्शन नाथ के लिए श्याम परिवार का भक्त गोपाल रजक कोलारस से 70 सदस्य दल पैदल निशान यात्रा लेकर खाटू श्याम के लिए निकला।
दूसरे साल भी कोलारस से खाटू श्याम जी के लिए पैदल निशान यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें गोपाल रजक बाबा के दर्शन के लिए निशान यात्रा कर शुक्रवार को रवाना हुआ जोकि 15दिनों में पूर्ण कर बाबा के दर्शन करेंगे।
निशान यात्रा जिसमें भक्त ध्वज लेकर मंदिर तक पैदल जाते हैं भक्त हाथ में श्री श्याम ध्वज (निशान) लेकर खाटू श्याम जी के मंदिर तक जाते हैं और वहाँ ध्वज अर्पित करते हैं खाटू श्याम जी को निशान चढ़ाने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है और यह निशान पवित्र माना जाता है।
निशान यात्रा का का रास्ता
कोलारस से शिवपुरी शिवपुरी से पोहरी से करहाल से शोपुर से सवाई माधोपुर जयपुर चोमू रिंगस खाटू श्याम रहेगा,गोपाल रजक ने बताया कि इस यात्रा के दौरान वो मंदिरों और धर्मशाला में रुकते है उनके रुकने खाने का प्रबंध धर्मार्थ लोगों द्वारा की जाता है भक्तगण श्री श्याम मित्र मंडल या अन्य धार्मिक संगठनों द्वारा आयोजित निशान यात्रा में शामिल होते हैं.
कुछ लोग मनोकामना पूरी होने पर निशान अर्पित करते हैं.
खाटू श्याम जी के दर्शन एकादशी और द्वादशी तिथि पर करना शुभ माना जाता है.
खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए रींगस से खाटू श्याम की दूरी लगभग 17 किलोमीटर है.
खाटू श्याम जी पर गुलाब या गुलाब का इत्र चढ़ाने का भी विशेष महत्व है।
Tags
Kolaras