रन्नौद पुलिस द्वारा अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब 60 लीटर जप्त कर आरोपिया को किया गिरफ्तार - Rannod



रन्‍नौद - कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले रन्‍नौद थाना क्षेत्र में रन्‍नौद पुलिस द्वारा आरोपिया के कब्जे से अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब 60 लीटर कीमती 6,000 रूपये की जप्त कर आरोपिया को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी अनुभाग कोलारस विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनाँक 27.03.2025 को विश्वसनीय मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि ग्राम खरीला मे कंजर महिलाएँ हाथ भट्टी की कच्ची शराब अवैध रूप से बेच रही हैं उक्त मुखविर सूचना की तस्दीक करने पर महिला आरोपिया के कब्जे से दो सफेद रंग की केनों में हाथ भट्टी की कच्ची शराब 60 लीटर कीमती 6000 रूपये की जप्त कर आरोपिया को गिरफ्तार किया गया है आरोपिया के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

सराहयनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उनि अरविन्द सिंह चौहान, प्रआर 269 ऊधम सिंह भिलाला, आर. 886 सिद्धनाथ, आर. 930 मंजित, आर. 383 रणवीर, आर. 584 गौरे सिंह, महिला आर. 457 कृष्णा पाल की सराहयनीय भूमिका रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म