अवैध मादक पदार्थ 51 ग्राम स्‍मैक के साथ पति सहित पत्नि गुप्‍ता को करैरा पुलिस ने किया गिरफ्तार - Shivpuri

 


सागर शर्मा शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा अवैध मादक पदार्थकी क्रय विक्रय करने वालो के विरुध्द कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियो को निर्देश दिये गये है जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एव एसडीओपी शिवनारायण मुकाती के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक विनोद सिहं छावई एव उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर मामूर कर दविश देकर कार्यवाही की जा रही है। 

अभियान के क्रम मे दिनांक 26.03.2025 को थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि मनोज उर्फ भण्डारी गुप्ता एव उसकी पत्नी वर्षा गुप्ता स्मैक लेकर बस मे गुना से करैरा बेचने के लिए आ रही है तभी उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान यात्री प्रतिक्षालय सिल्लारपुर चौराह पर पहुंचे तो मुखबिर के बताये हुलिया के व्यक्ति देखे जो पुलिस को आता देख भागने लगे जिसे हमराही बल की मदद से घेर कर पकड़ा उसका नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम मनोज उर्फ भण्डारी गुप्ता पुत्र रामचरण गुप्ता उम्र 45 साल निवासी ग्राम नया अमोला का होना बताया उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर उससे 26 ग्राम स्मैक पाउडर मिला एंव साथ मैं रही महिला नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम वर्षा गुप्ता पत्नी मनोज उर्फ भण्डारी गुप्ता उम्र 40 साल निवासी ग्राम नया अमोला का होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर 25 ग्राम स्मैक पाउडर मिला दोनो लोगो से कुल 51 ग्राम स्मैक पाउडर की कीमती 10 लाख रुपये बरामद कर जप्त की गई तथा मनोज उर्फ भण्डारी गुप्ता, वर्षा गुप्ता को गिरफ्तार किया गया आरोपीगण के विरुध्द अपराध क्रमांक 242/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया आरोपी पर पूर्व मे भी कई अपराध पंजीबद्ध किया गयें हैं एवं आरोपीगणो से स्मैक के स्त्रोत के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

सराहनीय भूमिका - थाना प्रभारी करैरा निरी० विनोद छावई, उनि बीआर पुरोहित, उनि अंजली सिहं, आर0 965 सुरेन्द्र सिहं रावत, आर0 895 राधेश्याम जादौन, आर0 338 हरेन्द्र सिंह, आर मत्स्येन्द्र गुर्जर, आर चालक रामअवतार गुर्जर थाना करैरा जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म