शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र में सटोरियों ने वर्षों पुरानी 40 नंबर कोठी को बनाया सट्टे की पर्ची काटने का अड्डा - Shivpuri



शिवपुरी - शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र में वर्षों पुरानी 40 नंबर कोठी के नाम से जानने वाली कोठी को सटोरियों ने सट्टे की पर्ची काटने का अड्डा बना लिया है।

जानकारी के अनुसार वहीं इन सटोरियों से कॉलोनी वासी परेशान हो रहे है उनका कहना है कि आए दिन इस कोठी पर शराबी, कबाडी नशेलची सटोरिया लोगो की भीड़ लगी रहती है और यहां लोग गाली गलौज करते है जिससे हमारे यहां का माहौल बिगड़ रहा है और हमारे बच्चों पर भी इसका असर पड़ रहा है उनका कहना है कि हमने पुलिस से कई बार शिकायत की है पर कोई कार्यवाही अभी तक इन सटोरियों पर नहीं हुई है साथ ही लोगाे का कहना था कि पुलिस की नाक के नीचे खुलेआम सट्टा चल रहा है और पुलिस चैन की नीद सो रही है वीडिया वायरल होने के बाद भी खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।   

शिवपुरी शहर में यही हाल नीलगर चौराहा सब्जी मंडी, गौशाला, आदिवासी बस्ती के लोगो का भी है जब इस मामले को लेकर हमारे सम्‍वाददाता ने देहात थाना टीआई रत्नेश यादव से बात की तो उनका कहना है कि हम जल्द ही इन सटोरियों पर कार्यवाही करेंगे।

आप वीडियों में देख सकते है सटोरिया खुलेआम कैसे सट्टे की पर्ची काट रहे है - 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म