गेहूँ उपार्जन के लिए किसान 31 मार्च तक कराएं पंजीयन - Shivpuri


शिवपुरी - रबी विपणन वर्ष 2025-26 समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन में किसान पंजीयन की समयावधि 31 मार्च तक रहेगी किसानों को पंजीयन  के लिए सहकारी संस्थाओं के 36 केन्द्र बनाये गये है किसान अपनी सुविधानुसार संस्थाओं के पंजीयन केन्द्र पर जाकर पंजीयन करा सकते हैं पंजीयन संस्थाओं पर निःशुल्क किया जा रहा है इसके अलावा किसान एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र पर निजी व्यक्ति द्वारा संचालित साइबर कैफे पर पंजीयन हेतु राशि 50 रू में पंजीयन करा सकता है किसान पंजीयन के संबंध में भूमि संबंधी दस्तावेज एवं किसान के आधार एवं अन्य फोटो पहचान पत्र लेकर पंजीयन केंद्र पर पंजीयन करा सकते हैं। सिकमी/बटाईदार/कोटवार एवं वन पट्टाधारी किसान के पंजीयन की सुविधा केवल सहकारी समिति एवं सहकारी विपणन सहकारी संस्था द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्रों पर उपलब्ध होगी। 

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. शिवपुरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि रबी उपार्जन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन करने वाले समस्त किसानों का जिनका बचत खाता एवं आधार लिंक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. शिवपुरी की शाखाओं में है, उन किसानों के उपार्जन की राशि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखाओं के खाते में आने पर शाखाओं द्वारा तुरंत भुगतान किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म