ग्वालियर - संपत्तिकर दाताओं के लिए नगर निगम ने 31 मार्च 2025 तक कर जमा करने की अंतिम तिथि तय की है इस तिथि के बाद वार्षिक भाड़ा मूल्य पर मिलने वाली 50% की छूट समाप्त हो जाएगी जिससे कर की राशि दोगुनी हो जाएगी।
नागरिकों की सुविधा के लिए रविवार 31 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चैम्बर भवन में विशेष संपत्तिकर शिविर आयोजित किया गया है जहां किसी भी वार्ड के नागरिक अपना कर जमा कर सकते हैं।
जो करदाता अब तक संपत्तिकर नहीं भर पाए हैं, वे समय पर भुगतान कर छूट का लाभ उठाएं और अतिरिक्त आर्थिक बोझ से बचें।
Tags
Gwalior