बम्हारी पुलिस द्वारा चोरी गये मसरुका व आरोपी को 3 दिन के भीतर पतारसी कर मसरुका बरामद किया - Shivpuri

सागर शर्मा शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी अमन सिंह राठौड  द्वारा चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। 

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं सीएसपी संजय चतुर्वेदी सर के मार्गदर्शन में थाना बम्हारी के अपराध क्रमांक 07/25 धारा 303(2) बीएनएस में चोरी गया सीमेंट एवं सरिया कुल मसरुका 45000 रुपए का आरोपी  लोटन सिंह कुशवाह पुत्र अमरु कुशवाह उम्र 36  साल निवासी मगरौनी थाना नरवर की निशादेही पर आज दिनांक 27/03/2025 को आरोपी लोटन के बाडे से जप्त कर जप्ती की कार्यवाही की गई मसरुका थाना पर सुरक्षित रखा गया। 

सराहनीय भूमिका - थाना प्रभारी परि.उनि.धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर, आर.139 भूरी सिंह, आर.869 विजय शर्मा, आर.382 श्याम शर्मा, आर.677 दशरथ सिंह, आर.873 अनिल राठौर

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म