लोकायुक्त पुलिस ने उप निरीक्षक मंडी को 15 हजार की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा - Ashok Nagar


ग्वालियर - ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने अभी अभी उपनिरीक्षक कृषि उपज मंडी समिति अशोक नगर को 15 हजार की घूस लेते मंडी ईशागढ के स्टाफ कक्ष से रंगे हाथ पकड़ा है उपनिरीक्षक घूस की यह रकम गल्ला व्यवसाय के लिए मंडी लाइसेंस प्रदान करवाने के एवज में ले रहे थे लोकायुक्त पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। 

एसपी लोकायुक्त राजेश मिश्रा ने बताया कि ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार दोपहर को बडी कार्रवाई कर उपनिरीक्षक कृषि उपज मंडी समिति अशोक नगर महेंद्र कनेरिया को 15 हजार की घूस लेते पकडा है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आवेदक भूपेंद्र नारायण द्विवेदी निवासी ईशागढ ने शिकायत की थी कि महेंद्र कनेरिया सहायक मंडी उप निरीक्षक कृषि उपज मंडी समिति जिला अशोक नगर ने पत्नी के नाम से गल्ला व्यवसाय के लिए मंडी लाइसेंस प्रदान करवाने के एवज में आवेदक से 20 हजार की घूस मांगी है। बातचीत के बाद 15 हजार में सौदा हुआ बुधवार को आरोपी कनेरिया को मंडी ईशागढ के स्टाफ कक्ष में जैसे ही भूपेन्द्र ने घूस की राशि 15 हजार दी तो वैसे ही लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया आरोपी की पेंट की जेब से रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली गयी है पुलिस आरोपी के विरुद्ध पीसी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर रही है ट्रेप टीम में निरीक्षक कवींद्र सिंह, बृजमोहन नरवरिया, बलराम सिंह राजावत, प्रधान आरक्षक हेमंत शर्मा, नेतराम राजोरिया, सुरेंद्र सेमिल, प्रशांत राजावत, धीरज नायक, विनोद शाक्य शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म