12 दिन बंद रहेंगी मांस - मीट की दुकानें, खोलने पर होगी सख्त कार्यवाही - Kolaras


कोलारस - कोलारस में 12 दिन तक मांस-मीट की दुकान बंद रखने  हेतु प्रशासन ने आदेश जारी किए हैं प्रशासन के आदेशों के अनुसार अगर इस दौरान किसी व्यक्ति द्वारा आदेशों की अवहेलना करते हुए मांस मीट की दुकान खोली जाती है तो उस पर सख्त कार्यवाही भी की जाएगी।

हालांकि रविवार को कुछ दुकानदार ने अपना मीट और मटन शॉप खोल लिया था उसके बाद कोलारस पुलिस बल ने जाकर प्रशासनिक आदेश को पढ़कर सुनाया और दुकानें बंद कराई।

गौरतलब होगा कि 30 मार्च को गुड़ी पड़वा / चेटीचंड  और अप्रैल महीने में 6 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर इसके अलावा 10 अप्रैल को महावीर जंयती और 12 मई को बुद्ध जयंती है धार्मिक त्योहार के मद्देनजर रखते हुए  प्रशाशन मन्दिर की सीमा से सभी आस पास की मांस की दुकान 12  दिनों तक बंद करने का निर्णय लिया कोलारस के मानीपूरा स्थित शीतला माता का मंदिर है और चैत्र नवरात्र में 5 दिवसीय मेला लगता है मेला का मार्ग जगतपुर मीट मार्केट से भी होकर गुजरता है इसी वजह से मीट,मटन शॉप को बंद कराया गया है
प्रशासन के इस निर्णय से हिन्दू संगठनों ने प्रशासन के इस कदम को सराहनीय बताया है और प्रशाशन का आभार जताया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म