कोलारस - शिवपुरी के थाना कोलारस क्षेत्र में पड़ोरा (सड़क) गाँव में परिवार के साथ ग्वालियर जा रहे कॉलर की कार का टायर फट गया है पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 25-03-2025 को रात्रि 11:40 बजे प्राप्त हुई।
सूचना प्राप्ति पर तत्काल कोलारस थाना क्षेत्र में तैनात डायल - 112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक देशराज सिंह राठौर तथा पायलेट मोनू शर्मा ने मौके पर पहुँचकर बताया कि दीपक जैन अपने परिवार के साथ ग्वालियर जा रहे थे उसी दौरान कार का टायर फट गया था आसपास से कोई सहायता नहीं मिलने पर कॉलर ने डायल - 112/100 पर कॉल कर मदद माँगी थी।
डायल-112/100 जवानों ने दुकान खुलवाकर टायर उपलब्ध करवाया और कार में टायर डलवाकर गंतव्य के लिए रवाना किया।
मध्यरात्रि में एक कॉल पर सहायता करने के लिए कॉलर दीपक जैन एवं उनके परिवार द्वारा डायल-112/100 सेवा की प्रशंसा एवं पुलिस स्टाफ का धन्यवाद किया गया ।