बदरवास - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले बदरवास थाना क्षेत्र में एक युवक भाजपा नेता द्वारा सामाजिक आपत्ति जनक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी जिससे सनातन धर्म एवं हिंदुओं की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची जिनके द्वारा युवक के खिलाफ़ आवेदन दिया गया आवेदन पत्र पर कार्यवाही करते हुए युवक को तहसीलदार बदरवास द्वारा जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार इसराइल खान पुत्र मुन्ना खान निवासी रिजौदी माग बदरवास द्वारा आ सनातन धर्म एवं हिंदुओं की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने हेतु व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक भड़काऊ पोस्ट डाली गई।
दिए गए आवेदन पत्र के अनुसार -
(1) यह है कि थाना प्रभारी आपके थाना क्षेत्र मैं निवासरत इसराइल खान पुत्र मुन्ना खान नामक व्यक्ति बाटसाप पर जय भीम जय मीम नामक ग्रुप पर समाज को तोड़ने बाली पोस्ट डालता है जिसमें लिखता है पंडित लोग मनूवादी बातता हैं और सनातन धर्म के ग्रंथो को काल्पनिक बाते बताकर भ्रमित करता हैं।
(2) यह है कि इसराइल खान आए दिन अपनी बातों से सोशल मीडिया के माध्यम हिंदुओं की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचने का कार्य करता है ।
(3) यह है कि आए दिन हिंदू भाइयों में आपस में फूट डालने का कार्य कर रहा हिंदू भाइयों को आपस में एक दूसरे से दूर करने का कार्य इस व्यक्ति द्वारा निरंतर किया जा रहा है हमारे हिंदू धर्म के हमारे पूजनीय बाबा साहब के नाम पर हमारे हिंदू भाइयों को भड़कता है जय भीम और जय भीम के नाम से इसने बाटसाप ग्रुप बना रखा है उस ग्रुप में इसने हमारे हिंदू भाइयों को भी जोड़ रखा हैं और अपनी गंदी मानसिकता छोटी सोच से इसने हमारे हिंदू भाइयों को सनातन धर्म से दूर करने का कार्य निरंतर इस व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है. बगैरा बगैरा गर्तें की गई जिनका स्क्रीन सांट भी मह सबूत हम बता रहे श्रीमान जी ईस शांत प्रिय नगर मैं ईस तरह की भ्रमित बातों से समाज में आक्रोश व्याप्त है।
पुलिस बदरवास द्वारा जिहादी मानसिकता के बिचार बाले व्यक्ती इसराइल खान पर कार्यवाही करते हुए तहसील बदरवास के न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट तहसीलदार द्वारा युवक को जेल भेजने की कार्यवाही की गई।