कठुआ जनपद के सुदूर वन क्षेत्र में पहले हुई मुठभेड़ वाली जगह के पास शुक्रवार को ड्रोन की सहायता से एक और पुलिसकर्मी का शव देखा गया है। इस तरह से मुठभेड़ में चार पुलिस कर्मी शहीद हो गए हैं। अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि मुठभेड़ में आज चौथा पुलिस कर्मी शहीद हुआ है। सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को बृहस्पतिवार को ही ढेर र कर दिया था।
शुक्रवार को दूसरे दिन भी भारी मुठभेड़ स्थल से गोलीबारी और विस्फोटों की तेज आवाज सुनाई देती रही। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने आज सवेरे विभिन्न दिशाओं से क्षेत्र में एंट्री की। अधिकारियों ने बताया कि सुबह होते ही अभियान फिर से शुरू किया गया। सुरक्षा बलों का मुख्य उद्देश्य मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों और पुलिस कर्मियों के शवों को निकालना तथा एक लापता पुलिसकर्मी को ढूंढना तथा इलाके में किसी भी संभावित खतरे को खत्म करना था।
Tags
National