मंगलवार 01 अप्रैल से कोलारस ब्लॉक के समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में बच्चों का प्रवेश उत्सव (ज्ञानार्थ आगमन) मनाया जाएगा - Kolaras

कोलारस - ज्ञानार्थ आगमन कल दिनाँक 1अप्रैल को कोलारस विकास खंड में कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी, सीईओ जिला पंचायत हिमांशु जैन के निर्देशन व डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार एवं बीआरसीसी केपी जैन के कुशल मार्गदर्शन में ब्लॉक की समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में बच्चों का प्रवेश उत्सव (ज्ञानार्थ आगमन) मनाया जाएगा शासन द्वारा इस वर्ष प्रवेश उत्सब के कार्यक्रम को 4 दिवसीय घोषित किया गया है जिसमे प्रथम दिवस की थीम प्रवेश उत्सव नाम से निर्धारित की गई है  इसमे बच्चों को तिलक लगाकर एवं माला पहना कर उनका शाला में प्रवेश कराया जाएगा एवं उन्हें निःशुल्क पुस्तके वितरित की जाएगी साथ ही साथ उन्हें बिद्यालय के परिवेश एवं शिक्षा से होने बाले लाभ के बारे में खेल खेल में बताया जाएगा साथ ही साथ इस दिन बिद्यालयो में बिशेष भोज का आयोजन भी किया जाएगा।

द्वितीय दिवस की थीम भविष्य से भेंट रखी गई है इसमे अपने नगर/ ग्राम के प्रतिष्ठित लोगो को बुलाकर बच्चो से उनका परिचय कराया जाएगा ब उनके द्वारा बच्चों को भेंट दी जाएगी साथ ही साथ सभी अपने अपने अनुभवों के आधार पे बच्चों का हौसला बढ़ाने बाली प्रेरक कहानी सुनाकर बच्चों को शाला से जोड़ने के प्रयास में सहायता का आश्वाशन भी देंगे।

तृतीय दिवस दिनाँक 3 अप्रैल को सभी बिद्यालयो मे खेल कूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक गतिविधियों कराई जाएगी जिससे नवागत बालको को बीद्यालय का वातावरण अनंदित लगे और उनका शाला से जुड़ाव हो
चौथे और अंतिम दिवस की थीम हार के आगे जीत इसमे उन सभी बच्चों को बुलाया जाएगा जो किन्हीं कारणों से परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नही कर पाए सभी शिक्षक साथी उनका उचित मार्गदर्शन कर उन्हें कहानी के माध्यम से बताएंगे कि जीत हमेशा हार के आगे ही रहती है आप सभी थोड़ा सा प्रयास और करे तो जीत आपके सामने होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म