शिवपुरी शहर के हवाई पट्टी पर रोडो पर डंपरों एवं ट्रको के चलते जाये दिन रोड पर लगा रहता है जाम - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी शहर के हवाई पट्टी पर रोडो पर अवैध तरीके से डंपरो द्वारा रोड पर जाम लगाने से लोगो को काफी समस्‍या का सामना करना पड रहा है जिसकी निवासी लोगो द्वारा कई बार शिकायत भी दर्ज कराई परन्‍तु लोगो का कहना है की उनकी सुनने बाला कोई नहीं है यातायात प्रभारी को इस ओर ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी शहर के हवाई पट्टी पर रोडो पर डंपर एवं ट्रक ईट, बजरी, मुरम का काला कारोबार थामने का नाम भी नहीं ले रहा है लगातार शिवपुरी झांसी चौराहे से हवाई पट्टी वाली रोड पर जाम हालात बने रहते है लोगो का कहना है कि इस रोड पर स्थित मुक्तिधाम वाली रोड के पास अवैध रूप से डंपर एवं ट्रॉली एवं ट्रैक्टर खड़े रहते हैं दोनों साइड आए जिसके चलते जाम लगा रहता है साथ ही जाम के चलते आये दिन हादसा होने का कारण बन सकता है प्रशासन की लापरवाही से आए दिन डंपर एवं रेट से भरे डंपर मोरम माफिया अपने डंपरों को रोड के किनारो पर खड़ा कर लेते हैं और लापरवाही से चलते हैं इसके कारण आसपास के क्षेत्र वासियों को परेशानी का सामना करना पड रहा है शिवपुरी यातायात प्रभारी को इस ओर ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म