सागर शर्मा शिवपुरी - जिस क्षेत्र में यज्ञ होता है उस क्षेत्र के संपूर्ण भूभाग पर भगवान का परम आशीर्वाद रहता है एवं वहां पर धन संतान की वृद्धि सदैव होती रहती है इसलिए प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में यज्ञ अवश्य करना चाहिए क्योंकि जब सृष्टि हुई थी तभी ब्रह्मा जी ने कहा था कि यज्ञ से ही संपूर्ण फल प्राप्त होता है एवं जो यज्ञ करता हैं वह संसार में सुखी होता है यह प्रवचन ग्राम अखाई घाट में चल रही श्री राम कथा के तृतीय दिवस पर आचार्य बृजभूषण महाराज ने दिए और उन्होंने बताया पृथ्वी पर अत्याचार होता है तभी भगवान अवतार लेकर के आते एवं जगत का कल्याण करते हैं आचार्य जी ने सुंदर श्री राम कथा का वर्णन करते हुए बताया कि दशरथ जी को संतान होती नहीं थी तो दशरथ जी ने जाकर के यज्ञ कराया उस यज्ञ के प्रभाव से यज्ञ भगवान प्रगट हुए एवं खीर प्रदान की इस खीर को का करके तीनो रानियां गर्भवती हुई उनके यहां पर भगवान ने अवतार लिया एवं जो है उनके लिए माता-पिता का सुख प्रदान किया क्योंकि भगवान सभी भक्तों की इच्छा पूर्ण करते हैं एवं नाना रूप धारण करके लीला करते हैं आचार्य जी ने बताया की इस आयोजन में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पंचकुंड यज्ञ एवं राम कथा का आयोजन रखा गया है जिसमें की यजमान बैठ करके आहुतियां देते है इसके मुख्य यजमान श्री रामवीर सिंह रघुवंशी अखाई घाट वाले हैं यह आयोजन मुड़िया खेड़ा दरबार के आशीर्वाद से हो रहा है एवं इसका आयोजन 30 जनवरी से 7 फरवरी तक किया जाएगा
Tags
Shivpuri