शिवपुरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, थाना पिछोर पुलिस द्वारा हत्या के मामले में फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया - Shivpuri



शिवपुरी - शिवपुरी जिले के पिछोर थाने पुलिस ने दिनांक 01.09.24 को फरियादी पवन घावरी पुत्र सीताराम घावरी उम्र 40 साल निवासी पुरानी गल्ला मंडी बड़ा बाजार पिछोर ने अस्पताल पिछोर पर अपने भाई अजय घावरी व विजय घावरी को आरोपीगण सागर घावरी पुत्र शेर सिंह घावरी, अमर घावरी पुत्र जगदीश घावरी, संतोष घावरी पुत्र लालाराम घावरी, मनीष घावरी पुत्र कल्लू घावरी, सौरभ घावरी पुत्र कल्लू घावरी, राजेन्द्र उर्फ छोटा कल्ला पुत्र शिवकुमार घावरी, कल्लू पुत्र मन्नूलाल घावरी, शेर सिंह पुत्र भहू घावरी सर्वनिवासी गण पुरानी गल्ला मंडी के पास बड़ा बाजार पिछोर के विरुद्ध हत्या करने की रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना हाजा पर अपराध क्र 419/24 धारा 103(1), 109, 115(2), 296, 191(2), 191(3), 190, 351(3), 125 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौराने विवेचना प्रकरण के आरोपीगण सागर घावरी पुत्र शेर सिंह घावरी, अमर घावरी पुत्र जगदीश घावरी, संतोष घावरी पुत्र लालाराम घावरी, मनीष घावरी पुत्र कल्लू घावरी, सौरभ घावरी पुत्र कल्लू घावरी, राजेन्द्र उर्फ छोटा कल्ला पुत्र शिवकुमार घावरी को गिरफ्तार किया जा चुका था प्रकरण में फरार आरोपीगण कल्लू पुत्र मन्नूलाल घावरी, शेर सिंह पुत्र भहू घावरी निवासीगण पुरानी गल्ला मंडी के पास बड़ा बाजार पिछोर थाना पिछोर घटना दिनांक से फरार था जिन पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा 10000-10000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

विवेचना के दौरान दिनाँक 07.02.25 को थाना प्रभारी पिछोर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण का फरार आरोपी आरोपी कल्लूराम उर्फ कल्लू पुत्र मन्नूलाल घावरी उम्र 59 साल निवासी पुराना गल्ला मण्डी बडा बाजार पिछोर का अलगी तिराहा पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा है उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौर,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले, एसडीओपी अनुभाग प्रशान्त शर्मा को अवगत कराया गया।

उक्त सूचना पर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह मावई व्दारा श्रीमान एसडीओपी महोदय अनुभाग पिछोर के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पिछोर के बल के साथ कार्यवाही करते हुए आरोपी कल्लूराम उर्फ कल्लू पुत्र मन्नूलाल घावरी उम्र 59 साल निवासी पुराना गल्ला मण्डी बडा बाजार पिछोर को गिरफ्तार किया गया बाद आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, सउनि दीन दयाल शर्मा, सउनि कमल सिंह बंजारा, सउनि अरविन्द्र सगर, प्र.आर. भूपेन्द्र सिंह तोमर, आर. देशराज गुर्जर, आर. जितेन्द्र सिंह गुर्जर, आर. राघवेन्द्र पाल की सराहनीय भूमिका रही।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म