घर से वहला फुसला कर अपहरण कर ले गये लडकी को पुलिस ने भिण्‍ड से किया बरामद - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के थाना पिछोर पुलिस ने धारा 137(2) बीएनएस के मामले मे मुस्कान ऑपरेशन के तहत सक्रियता से कार्यवाही करते हुए अपहृता को दीगर क्षेत्र से दस्तयाब किया गया बता दे कि दिनांक 26.10.24 को थाना पिछोर क्षेत्रांतर्गत फरियादिया निवासी ग्राम भगवंतपुरा थाना पिछोर ने रिपोर्ट की कि मेरी लड़की बिना बताये घर से कही चली गई, जिसकी तलाश करने पर नहीं मिली, जिस पर से पुलिस ने अपराध क्रमांक 525/24 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में मुस्कान ऑपरेशन के तहत पिछोर पुलिस व्दारा सक्रीयता से त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहता की तलाश की गई एवं जिसे सायबर सैल की मदद से लोकेशन के आधार पर ग्राम रनपुरा थाना बरासौं जिला भिण्ड के खेतों में तलाश करने पर अपहृता को पुलिस व्दारा विधिवत दस्तयाब किया जाकर, बाल कल्याण समिति जिला शिवपुरी के समक्ष काउंसलिंग हेतु पेश की गई।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, उप निरीक्षक बीएल दोहरे, सउनि जहान सिंह, आर 962 राघवेन्द्र पाल, आर. 957 देशराज गुर्जर, एनआरएस वीरवती विश्वकर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म