शहीद दिवस एवं गांधी जी की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में आदर्श विद्या मंदिर हाई स्कूल में मनाया गया वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम - Shivpuri



अतुल जैन बामौर कलां - कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष अमित कुमार पड़ेरिया (शंकर भैया) रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय भदौरिया बी.आर.सी.सी. खनियांधाना ने की साथ में कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी मण्डल अध्यक्ष पं. रमाकान्त शर्मा, पूर्व प्राचार्य डी.डी.राय साहब, पूर्व बी.आर.सी.सी. मुकेश कुमार पटैरिया, बी.ए.सी. जगदीश लोधी, अनिल शर्मा, रामसिंह दादा, किस्सू महाराज, भारतीय जनता पार्टी के विद्यायक प्रतिनिधि मनोज गुप्ता  व सभी पालकगण एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने शोभा बड़ाई !

कार्यक्रम का आरम्भ मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्जवलन से हुई। इसके बाद राष्ट्रगान गूंजा और स्वागत बेला में समिति के अध्यक्ष भाई राजकुमार कुशवाह  द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत, साथ में कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं सभी मंचासीनों का स्वागत विद्यालय के संचालक  बी.एल. कुशवाह, प्राचार्य निर्मल कुमार कोली एवं समस्त स्टाफ के द्वारा माल्यार्पण कर किया गया।

विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों, नाटक, कविता और नृत्यों द्वारा रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया तथा बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों पर पूरा पाण्डाल तालियों से गूंज उठा।

कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष महोदय द्वारा कार्यक्रम की बहुत सराहना की गई एवं उद्बोधन में विद्यालय द्वारा बामौर कलां के पूरे क्षेत्र में शिक्षा की सर्वोत्तम व्यवस्था, विद्यालय भवन, खेल मैदान एवं अन्य गतिविधियों की दिल से सराहना की!

उसके उपरांत सभी बच्चों को शील्ड, ट्रोफी, और मैडल्स के रूप में सभी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया । कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक हरपाल सिंह गौर ने किया 

"डांस में प्रथम स्थान" "स्काउट एवं गाइड कम्पनी" (संदेशे आते हैं मुझे तड़पाते हैं देशभक्ति सोना)

"दूसरा स्थान" "ओ देश मेरे" एवं - तीसरा स्थान राधा कृष्ण गीत, मटकी वाले ने प्राप्त किया" ।

कविता में प्रथम स्थानः शहीदों की करो पूजा :- (सुकन यादव, कक्षा - 9th) दूसरा स्थान : क्या याद मेरी आती नहीं :- (रूचि यादव, कक्षा - 10th) तीसरा स्थानः चस्मे वाली कविता ने प्राप्त किया :-  (वंश लोधी कक्षा 9th) विद्यालय संचालक एवं समस्त अतिथियों ने कार्यक्र तैयार करने वाली शिक्षिकाओं एवं शिक्षकों की बहुत तारीफ की ।

अन्त में विद्यालय डायरेक्टर बी.एल. कुशवाह ने मुख्य अतिथि सहित सभी आगन्तुक महानुभवों का हृदय से आभार प्रकट किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म