कोलारस - कोलारस जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम राई निवासी शिवनारायण शिवहरे (राई बाले) की धर्मपत्नी एवं मनोज शिवहरे (बंटी) सरपंच, विशाल शिवहरे की पूजनीय माताजी श्रीमती लीला वाई शिवहरे का शनिवार को दुःखद निधन हो गया जिनकी अंतिम यात्रा शनिवार की दोपहर को निज निवास झिरियन मंदिर एबी रोड कोलारस से भड़ौता रोड स्थित मुक्ति धाम के लिए निकाली गई मनोज शिवहरे की पूजनीय माताजी के निधन पर लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त ही है।
शोक व्यक्त करने वालों में - विधायक महेन्द्र यादव, रविन्द्र शिवहरे, भरत सिंह चौहान, विपिन खैमरिया, हरीश भार्गव, श्रीराम गौड़, विशोक व्यास, गोलू गौड़, पवन शिवहरे, धीरेन्द्र शिवहरे, मनोज शिवहरे, राजू भार्गव, रोहित वैष्णव, राजेश त्यागी, संग्राम गोस्वामी, प्रदीप त्यागी, बंटी शिवहरे, विक्की शिवहरे, राजू शिवहरे, भूरा शिवहरे, अरविन्द लोधी, अशोक चौबे, दीपक वत्स, अनंत सिंह जाट, राजेश मित्तल, रामबाबू शिवहरे, अनिल विजरौनी वाले, सुनिल विजरौनी वाले, हरिशंकर धाकड़, राजेश धाकड़, मनोज धाकड़, रामजीलाल धाकड़, अंकेश कुशवाह सहित अनेक लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की है।