कोलारस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवा निवृत होने पर विदाई समारोह आयोजित - Kolaras



आज का दिन भावनाओं यादों से भरा हुआ - भार्गव    

चन्द्रकान्ता की कार्यक्षमता स्टाफ को प्रेरणा देती है - शर्मा 

चन्द्र कान्ता ने स्वास्थ्य सेवाऐं अस्मणीय - व्यास            

कोलारस - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे आज शनिवार को नर्सिक अधिकारी श्री मति चन्द्राकान्ता अग्नोत्री के सेवानिवृत होने के उपलक्ष्य में एक भावभीनी विदाई का आयोजन किया समारोह में पूर्व डीएचओ एच०ब्ही० शर्मा 'वरिष्ठ नेता एवं समाज सेवी ओ०पी० भार्गव  सीएमएच ओ आषीश व्यास मेडीकल अधिकारी विवेक शर्मा, डॉ आनंद शर्मा, डॉ रामकुमार गुप्ता मुख्यरूप से मौजूद रहे समाजसेवी एवं वारिष्ठ नेता ओ०पी० भार्गव ने कहाँ आज का दिन भावनाओं एवं सवेदनाओं और यादों से भरा हुआ है दीदी चन्द्रकान्ता अपने कार्यस्थल पर ईमानदारी ' सजकता और निष्ठा से कार्य करती थी जो हमें हमेशा याद रहेगी पूर्व जिला स्वा० अधिकारी एच०ब्ही शर्मा ने क हॉ कि मेरे अधीन चन्द्रकान्ता ने आठ-वर्ष कार्य  किया है जो अस्मणीय है प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ आषीश व्यास ने कहाँ हमें अपने वारिष्ठ अधिकारी कर्मचारियो से उनकी अच्छाई ग्रहण करना चाहिए जीवन मे हर व्यक्ति एक विषेश अनुभव होता है चन्द्रकान्ता सिस्टर की कार्य करने की क्षमता को सराहा इस अवसर सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियो अधिकारियो ने उपहार श्रीफल शालो से स्वागत किया' खण्ड विस्तार अधिकारी प्रशिक्षक हेमलता खत्री ने कहाँ मेरे प्रिय साथी का सेवानिवृत हो रही मुझे खुशी भी है और दुख भी है ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ अगामी जीवन सुखमयः हो समारोह में गणक संचय जैन विवेक पचौरी डॉ निलेश धाकड रामस्वरूप श्रीवास्तव रजनीश श्रीवास्तव हरगोविन्द शर्मा विनोद शर्मा अनुराग व्यास दाऊदयाल खैमारिया के सी पंचवेदी रीना नखारिया प्रीती नखारिया मनीष नाजगढ महेश जाटव लखन जाख हेमलता चौवे, गीता चौहान, श्रीमती ऊषा जोशी, डॉ रेश्मीयादव, डॉ शाशी शाख्य दिनेश झा एवं सीएचओ 'स्वा० कार्यकर्ता' आशा कार्यकर्ता मौजूूद रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म