EOW की छापामार कार्यवाही, करोड़ो की सम्‍पत्ति का मालिक निकला एक शिक्षक - Shivpuri




सागर शर्मा शिवपुरी - आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने आज बुधवार सुबह शिवपुरी जिले के कस्बा भौंती में प्राथमिक सहायक शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के घर पर छापा मारा। छापे में भदौरिया और उनके परिजनों के नाम पर करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है। ईओडब्ल्यू ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि शिक्षक के नाम पर 8 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति है। जिनमें दुकानें, घर, कार, सोना-चांदी, ट्रक-ट्रैक्टर और भी अन्य चीजें शामिल हैं। आय से अधिक संपत्ति के आरोप में दर्ज मामले के तहत यह कार्रवाई की गई।

शिक्षक के घर से छापे में एजेंसी को एक रिहायशी भवन और 11 दुकानें (अनुमानित कीमतः 1 करोड़ 70 लाख रुपए), पिछोर रोड पर 10 दुकानें (अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपए), 52 प्लॉट से संबंधित रजिस्ट्री (अनुमानित कीमतः 5 करोड़ रुपए) के बारे में पता चला है।


एक ट्रैक्टर, 5 थ्रेसर, एक टैंकर, चार ट्रॉली का मालिक है - शिक्षक

इसके अलावा चल संपत्ति में नगद 4 लाख 71 हजार 370 रुपए, 371 ग्राम सोना (अनुमानित कीमतः 23 लाख 42 हजार 214 रुपए), 2 किलो 826 ग्राम चांदी (अनुमानित कीमत: 1 लाख 28 हजार 736 रुपए), एक ट्रक (अनुमानित कीमत: 23 लाख रुपए), एक स्कॉर्पियो (अनुमानित कीमतः 5 लाख रुपए), फर्नीचर (अनुमानित कीमतः 2 लाख रुपए), एलसीडी टीवी और एसी (अनुमानित कीमतः 1 लाख 40 हजार रुपए), एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल (अनुमानित कीमत: 50 हजार रुपए), एक ट्रैक्टर, 5 थ्रेसर, एक टैंकर, चार ट्रॉली, तीन कल्टीवेटर (अनुमानित कीमत: 25 लाख रुपए) भी बरामद किए हैं।

घर से 12 बैंक खातों की पासबुक मिली ईओडब्ल्यू के अनुसार, सुरेश सिंह भदौरिया ने अपने सेवाकाल में लगभग 38 लाख 4 हजार रुपए वेतन के रूप में कमाए हैं। लेकिन, छापे में मिली संपत्तियों की अनुमानित कीमत 8 करोड़ 36 लाख 32 हजार 340 रुपए है इस प्रकार, आरोपी ने अपनी वैध आय से 7 करोड़ 98 लाख 28 हजार 340 रुपए की अधिक संपत्ति अर्जित की है ईओडब्ल्यू को छापे के दौरान 44 भू अधिकार पुस्तिकाएं और 12 बैंक खातों की पासबुक मिली हैं जांच एजेंसी इन दस्तावेजों के संबंध में जानकारी जुटा रही है भौंती में आकर बस गए थे

जानकारी के मुताबिक शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया भिंड जिले के रहने वाले हैं सालों पहले वह भौंती में आकर बस गए थे सुरेश वर्ग तीन के शासकीय शिक्षक है, जो कैडर गांव के प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ हैं सुरेश सिंह भदौरिया पिछोर के कद्दावर नेता केपी सिंह कक्काजू के करीबी माने जाते हैं टीचर बनने के पहले सुरेश राशन की दुकान चलाते थे फिर वो जमीन खरीदी का काम भी करने लगे थे। बता दें, सुरेश सिंह भदौरिया पर हरिजन एक्ट सहित आधा दर्जन से अधिक एफआईआर दर्ज हैं।

थाने की जमीन पर कब्जा सुरेश सिंह भदौरिया भौंती थाना की जमीन को अपना बता कर कब्जा कर लिया था उन्होंने कोर्ट में दावा भी किया था लेकिन एक महीने पहले ही वह कोर्ट से केस हार गए इसके बाद प्रशासन अब कब्जे पर से अतिक्रमण हटाने की तैयारी में हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म