सिंधिया की जनसुनवाई के दौरान आवेदकों के आवेदनों को कचरे में डालने की खबर सोशल मीडिया पर हुई वायरल के बाद प्रशासन की बडी कार्यवाही, लापरवाही करने वाले 5 कर्मचारियों को किया निलंबित - Shivpuri



सागर शर्मा, शिवम पाण्‍डेय शिवपुरी - शिवपुरी जिले में बिगत दिवस शनिवार 8 फरवरी को शिवपुरी और पिछोर में केन्‍द्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया द्वारा जन समस्या निवारण यानि जनता दरवार लगाया था उक्‍त शिविर में क्षेत्र के अनेक लोगो द्वारा अपनी समस्‍याओं को लेकर आवेदन प्रस्‍तुत किये गये थे जिनमें केन्‍द्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा लोगो की समस्‍या सुनी उन्होंने आमजन की  समस्याएं सुनी और उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए की आवेदनों को सूचीबद्ध तरीके से सुरक्षित रखा जाए एवं आवेदकों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए और उनके आवेदन भी लिये गये परन्‍तु सिंधिया के निकलते ही उपस्थित कर्मचारियों द्वारा उक्‍त आवेदनों को कचरे में फैंकने का कार्य किया गया जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीडिया  द्वारा उक्‍त मामले को उठाया गया जिसके बाद शिवपुरी कलेक्‍टर द्वारा शरारती तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये जिसमें लापरवाही करने वाले 5 कर्मचारियों को किया निलंबित किया गया।

वीडियों में देखा जा सकता है आवेदकों के आवेदनों को कर्मचारियों द्वारा इस प्रकार से फैका गया है -



पिछोर में भी शिविर में उन्होंने आवेदकों की समस्याएं सुनी। इस दौरान पिछोर में एक मामला सामने आया जिसमें बताया गया कि आवेदकों के द्वारा दिए गए आवेदनों को कचरे में डाला गया है। इस मामले में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने भी मामले की जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए।

पंजीयन काउंटर पर जिन कर्मचारियों द्वारा आवेदन पत्रों का पंजीयन किया जा रहा था, उनके द्वारा पंजीयन के साथ ही आवेदन की फोटोकॉपी करके एक प्रति अपने पास रिकॉर्ड में रखी गई थी। कुछ शरारती तत्वों द्वारा बाद में पंजीयन काउंटर पर रखे स्कैन और फोटो कॉपी आवेदन को कर्मचारियों से छीनकर एक महिला के हाथों भेज दिए गए थे और यह भ्रम फैला दिया कि कर्मचारियों ने आवेदनों को कचरे में डाल दिया है। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा है कि शरारती तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। 


वीडियो में देखे जनता का क्‍या था कहना -




इस मामले में पंजीयन काउंटर पर ड्यूटी पर लगे 5 कर्मचारियों पर भी लापरवाही करने पर कार्यवाही की गई है। जिसमें पटवारी दीपक शर्मा,पटवारी दीपक दांगी, प्रतीक पाराशर, सहायक ग्रेड 3 प्रमोद वर्मा, सहायक ग्रेड 3 प्रशांत शर्मा को निलंबित किया गया है। इसके अतिरिक्त पंजीयन काउंटर पर शिक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गई थी। उनके विरुद्ध भी कार्यवाही के लिए एसडीएम द्वारा प्रस्ताव भेजा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म