शिवपुरी - शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले कोटा - झांसी फोरलाईन दिनारा थाना क्षेत्र क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार दोपहर को प्रयागराज कुंभ स्नान से लौट रहे राजस्थान के भीलवाड़ा के श्रद्धालुओं की मिनी बस पलट गई बताया गया है कि उक्त हादसे में करीब 15 लोग घायल हो गए जिनमें से 8 लोगों को गंभीर चोटें आई जिन्हें एम्बुुुुुलेंस की मदद से उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है जहां गम्भीर घायलों का उपचार जारी है घटना एनएच 27 हाईवे पर उटवाहा गांव के पास दोपहर को हुई मिनी बस (RJ06PA5190) में सवार 22 श्रद्धालु प्रयागराज से वापस लौट रहे थे, इस दौरान अचानक बस के सामने एक गाय आ गई, जिसे बचाने के प्रयास में चालक ने स्टीयरिंग से नियंत्रण खो दिया और बस बेकाबू होकर पलट गई सूूूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुुुलिस ने घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार घायलों में संजू यादव, भागचंद शर्मा, आशा वैष्णव, गौतम वैष्णव, छोटू रामकिशन, मोहम्मद आरिफ और रतनलाल गुर्जर समेत अन्य लोग शामिल हैं सभी घायल भीलवाड़ा के गायत्री नगर के रहने वाले बताये गये हैं।