कोलारस, बदरवास, लुकवासा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 4-5 घण्टे रहेगी विधुत कटौती - Kolaras


कोलारस - कोलारस विधुत वितरण कम्पनी के जेई पवन कुशवाह ने प्रेस को जानकारी देते हुये बताया कि रविवार 02 फरवरी को मैंटिनेंस कार्य के चलते सम्पूर्ण कोलारस नगर में रविवार की दोपहर 12 बजे से शाम 04 बजे तक यानि करीब 04 घण्टे कोलारस नगर में विधुत कटौती रहेगी विधुत वितरण कम्पनी विशेष कारणों के चलते कटौती के समय एवं दिन में भी बदलाव कर सकता है।


इसी क्रम में कोलारस परगने के बदरवास, लुकवासा, चंदौरिया में भी रविवार 02 फरवरी को सुबह 11 बजे से शाम 04 बजे तक यानि करीब 05 घण्टे की विधुत कटौती विधुत रख रखाब के चलते रहेगी इसके अलावा अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी मैंटिनेंस के चलते विधुत वितरण कम्पनी कटौती करेंगी दराशल ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि पम्पों की मोटर के साथ-साथ हीटर के साथ विधुत चोरी की मात्रा कई गुना बड़ने से विधुत ट्रांस फार्मर एवं केवल ऑवर लॉड शहन नहीं कर पा रहीं है जिसके चलते आये दिन केवल एवं ट्रांसफार्मर जलने की घटनाऐं हो रही है विधुत की अत्याधिक चोरी के चलते ट्रांस फार्मरों पर दबाब अधिक होने के कारण आये दिन केवल और ट्रांस फार्मरों में आग लगने की घटनाऐं हो रही है। 




Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म