शिवपुरी - महानिरीक्षक पंजीयन म.प्र.भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जिला पंजीयक कार्यालय शिवपुरी द्वारा बकायदारों की सूची जारी की गई है। जिसमें लंबित 339 आरआरसी प्रकरणों में लगभग 143.16 लाख रूपए की बसूली निहित है।
जिला पंजीयक शिवपुरी ने बताया कि तहसील कोलारस में 42, तहसील शिवपुरी में 186, तहसील करैरा में 44 , तहसील पोहरी में 5 , तहसील खनियांधाना में 20 , तहसील पिछोर में 41, तहसील नरवर में 15 बकायादारों से बसूली की कार्यवाही की जाएगी।
Tags
Shivpuri