राज्यपाल ने मरीजों को पोषण आहार किट वितरण की
शिवपुरी - राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने शिवपुरी में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आयोजित निशुल्क पोषण आहार वितरण कार्यक्रम में भाग लिया और मरीजों को पोषण आहार किट वितरण की और निक्षय मित्रों को भी शुभकामना देते हुए कहा कि मरीजों के इलाज में जो भी निक्षय मित्र सहयोग कर रहे हैं, वह अच्छा काम कर रहे हैं हम सभी को इसी भाव से दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहना चाहिए।
राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने कहा कि पहले जब महिलाएं मिट्टी के चूल्हे के पर खाना पकाती थी, तो धुएं से भी बीमारी होती थी अल्कोहल, बीड़ी और सिगरेट का सेवन भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है इसलिए इनका सेवन नहीं करना है इसके अलावा आज इस कार्यक्रम में जो पोषण आहार किट दी जा रही है इसका सेवन और 6 माह तक सही इलाज से टीवी की बीमारी को खत्म किया जा सकता है।
उन्होंने कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी शिवपुरी द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की और कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा न केवल टीवी मरीज बल्कि अन्य बीमारियों के उपचार में भी योगदान दिया गया है कई गंभीर रोगियों का ऑपरेशन और उपचार कराया गया है रेड क्रॉस सोसाइटी इसी तरह काम करती रहे उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों को भी उन्होंने सम्मानित किया मरीज को पोषण आहार किट, कंबल आदि वितरण किए बीमारी के उपचार के बाद ठीक हुए मरीजों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किया।
कार्यक्रम में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन भी मौजूद रहे कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी उपाध्यक्ष आलोक इंदौरिया, सचिव समीर गांधी भी उपस्थित रहे।