रोहित वैष्णव, सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत टीला खुर्द की उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन द्वारा भोले भाले आदिवासी लोगो को गुमहराह कर गरीबों के हक का मिलने वाला राशन डकार गया सेल्समैन द्वारा गरीबों से फिंगर लगवाकर दिसम्बर माह का राशन आज दिनांक तक नहीं बांटा गया जिसकी गरीब आदिवासियों द्वारा शिकायत भी गई है लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों के संरक्षण के चलते गरीबो को मिलने वाले राशन पर कमीशन खोरी के चलते काला बाजारी का अंधा खेल सेल्समैन द्वारा खेला गया है।
जानकारी के अनुसार जिले के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत टीला खुर्द में शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन अरुण जाटव द्वारा गरीबों से राशन बांटने के बहाने लगवा लिए फिंगर लेकिन फिर भी राशन नहीं दिया गया है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 23/12/2024 को कंट्रोल पर गरीब हितग्राहियों को बुला लिए उनसे लगवा लीए फिंगर उनको पर्ची भी दे दी गई लेकिन राशन नहीं दिया गया।
गरीब हितग्राहियों द्वारा हमारे संवाददाता से चर्चा कर पूरी घटना की जानकारी दी गई तथा सेल्समैन के बारे में जानकारी देते हुुुये कि सेल्समैन अरुण जाटव पर वह राशन के मामले में कई केस भी दर्ज हाेेेना बताया गया है लेकिन सेल्समैन की दबंगई आज भी कायम है संबंधित अधिकारियों के संंरक्षण के चलते भ्रष्टाचार और लेनदेेन के साथ गरीबों के हक की खुलेआम कालाबाजारी की जा रही है जिसके चलते संरक्षक अधिकारी द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कड़ी कार्यवाही नहीं हो पाती है।
गरीब हितग्राही जिनका दबंग सैल्समैन डकार गया राशन -
भगवान सिंह आदिवासी कल्ला आदिवासी बलवीर आदिवासी सहित अन्य लोगों द्वारा मांग की जा रही है कि अरुण जाटव को कंट्रोल से हटाया जाए क्योंकि हर साल दो चार महीने का राशन गोल कर देता है कई बार आवेदन व सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की लेकिन संबंधित अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार-कमीशन खोरी के चलते एक्शन नहीं लिया गया उक्त सेल्समैन की उचित कार्यवाही की मांग गरीब हितग्राहियों द्वारा की गई ।