शिवपुरी - विभाग अथवा उपक्रम के लिए भूमि धारकों द्वारा भूमि हस्तांतरित करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। इस संबंध में यदि किसी भी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वह 15 दिवस के भीतर अपनी आपत्ति कार्यालय कलेक्टर भू-अर्जन शाखा जिला शिवपुरी के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है।
ग्राम राजौर के भूमि खसरा नम्बर पीएफ-134, 136/1 एवं 136/2 के भूमिस्वामी श्यामकरण पुत्र रामकृष्ण, लालाराम पुत्र रामकृष्ण, लाड़ो पुत्री रामकृष्ण, अंगूरी पुत्री रामकृष्ण, वैकुण्ठी पुत्री रामकृष्ण, मु हरकुंवर बेवा रामकृष्ण जाति गूजर, श्यामकरण पुत्र रामकृष्ण, लालाराम पुत्र रामकृष्ण, लाड़ो पुत्री रामकृष्ण, अंगूरी पुत्री रामकृष्ण, बैकुण्ठी पुत्री रामकृष्ण, मु हरकुंवर बेवा रामकृष्ण जाति गूजर तथा हरिशंकर पुत्र सुंदरलाल जाति गूजर पता नि ग्राम राजौर तथा ग्राम बसई के भूमि खसरा नम्बर पीएफ-291, 318/1, 318/2, 318/3, 318/4, 290/2, 294/2, 295/2, 317/2, 290/1, 294/1, 295/1, 296 के भूमिस्वामी बलवीर सिंह पुत्र हुकुम सिंह, शिवराज सिंह पुत्र हुकुम सिंह, श्याम सिंह पुत्र पहलवान सिंह जाति गूर्जर, रतीराम पुत्र गजुआ, जाति गूर्जर, कदन सिंह पुत्र गजुआ जाति गूर्जर, श्रीराम पुत्र गजुआ, मेहरकन पुत्र गजुआ जाति गूर्जर, शिवसिंह पुत्र हीरासिंह, राजेंद्रसिंह पुत्र हीरासिंह, बलवीर सिंह पुत्र मदन सिंह जाति गूर्जर तथा नैंन्हेराम पुत्र गिरवर सिंह, वीरेंद्र सिंह पुत्र गिरवर सिंह, मुलायम पुत्र वीरेंद्र सिंह गुर्जर द्वारा भूमि विभाग अथवा उपक्रम को हस्तांतरित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।यदि किसी को कोई आपत्ति है तो वह 15 दिवस के भीतर आपत्ति दर्ज करा सकता है इसके उपरांत प्राप्त आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा एवं प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
Tags
Shivpuri