चकदे इंडिया को 43 रनों से हराकर मॉर्डन मैंस बनी विजेता
सागर शर्मा शिवपुरी - द्वितीय बार जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ तीसरे दिन दिन पोलो ग्राउंड में मॉर्डन मैन और चकदे इंडिया के बीच खेला गया जिसमें चकदे इंडिया ने टॉस जीता और मॉर्डन मैैंस ने पहले बल्ले बाजी करते हुए 131 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक रन सरवन 75 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया चकदे इंडिया आकिल ने दो विकेट प्राप्त किए 132 रनों का पीछा करते हुए 88 रन बनाकर आलआउट हो गई मॉडन मैैन्स ने 43 रनों से जीत दर्ज कराई।
शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार स्व.जय किशन शर्मा की स्मृति में टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है, यह एक सराहनीय प्रयास हैं और शिवपुरी के लिए गौरव की बात है, खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट खेल अब दुनिया में स्थान बना चुका हैं, जब हमारे परंपरागत खेल लुप्त होते जा रहे हैं उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सरकार भी लगातार प्रयास कर रही है, लेेकिन खेलों शारीरिक रूप के साथ मानसिक रूप से फायदे मंद हैं एक्पायर रोहित लोड, भानू मांझी, हनी, वहीं स्कॉर्रर अभिषेक धाकड़, कॉमेंटर के रूप में गिरीश मिश्रा मामा, कमल सिंह बाथम (शेरा) ने की समस्त अतिथियों का स्वागत लालू शर्मा पत्रकार एवं इस अवसर पर, बृजेश सिंह तोमर, किरन कुमार शर्मा, राजकुमार शर्मा, दुर्गेश शर्मा टोरिया, गजानंद उपाध्याय भूरा, जैकी खांन, गुड्डू खांन आदि लोग उपस्थित थे।
ब्रेस वैन हीट के 8 विकेट से दर्ज कराई जीत
पोलोग्राउण्ड में आयोजित टूर्नामेंट के दूसरे में मैंच में थ्री स्टार ने 80 रन बनाए वहीं ब्रेस वैन हीट के 8 विकेट से जीत दर्ज कराई वहीं सर्वाधिक रन अरविन्द राठौर ने 50 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया विजेता टीम को क्रिकेट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सांखला, शिवपुरी पब्लिक स्कूल के संचालक अशोक ठाकुर, बदरवास नगर पंचायत के सीएमओ सौरभ गौड़, यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने शील्ड प्रदान की।