बैंक में जमा रुपए नहीं दे रहे बैंक कर्मी, पैसे नहीं मिले तो रुक जाएगी बेटी की शादी, कलेक्टर ने दिया आश्वासन - Shivpuri


सागर शर्मा शिवपुरी - खनियाधाना के ग्राम बुकर्रा के रहने वाले पिता अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक में जमा रुपए निकालने पहुंचे तो बैंककर्मियों ने मना कर दिया, कहा कि बैंक में पैसे नहीं हैं ऐसे में पिता ने कलेक्टर से मांग की है कि उसके पैसे निकालवाएं जाएं.

जानकारी के अनुसार राजू शर्मा निवासी ग्राम बुकर्रा तहसील खनियांधाना ने बताया कि उसकी बेटी पूजा शर्मा की शादी 6 फरवरी 2025 की है ऐसे में उसने 95 हजार का सामान बुक किया है और 500 रुपए एडवांस भी दे दिए हैं इसके बाद जब वह बैंक में अपने एक लाख 61 हजार जमा रुपए निकालने पहुंचा तो बैंक वालों ने मना कर दिया कहा कि बैंक में पैसे नहीं है ऐसे में बेटी की शादी की चिंता में पिता ने आज जनसुनवाई में कलेक्टर से कहा कि उसके पैसे बैंक से निकलवाएं जाएं.

जिस पर कलेक्टर ने पिता को आश्वासन दिया है. पिता ने बताया कि अगर पैसे नहीं मिलते हैं तो ऐसे में शादी रुक जाएगी और शादी नहीं हो पाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म