पंच परिवर्तन समाज के दिशा दर्शक है - महेन्द्र रघुवंशी
शिवपुरी - सरस्वती शिशु मंदिर गणेश कॉलोनी एवं सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय शिवपुरी के वार्षिक उत्सव पर सांस्कृतिक समारोह का भव्य एवं दिव्य आयोजन किया गया यह कार्यक्रम एक विषय विशेष अर्थात समाज को संदेश देने वाले विषयों पंच परिवर्तन पर आधारित रहा जिसके अंतर्गत हमारे कार्य आगामी वर्षों तक समाज के मध्य चलना है उसी अवधारणा को पुष्ट करते हुए व आने वाली पीढी को करणीय कार्य की दिशा देने वाले कार्यक्रमों का समावेश विद्यालय के छात्र- छात्राओं के आकर्षक एवं मनमोहक कार्यक्रमों में किया गया है जिनमें प्रमुख रूप से सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, "स्व" का जागरण, पर्यावरण एवं नागरिक शिष्टाचार है यह प्रत्येक नागरिक के लिए दिशा दर्शक है।
इसी के साथ एक आदर्श मानव के जीवन की सीख व प्रेरणा स्त्रोत भगवान श्री राम के जीवन के प्रसंगों के माध्यम से भैया - बहिनों ने प्रस्तुतियाँ दी गईं हैं। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में राम केवट संवाद, लक्ष्मण शक्ति, रानी लक्ष्मीबाई का चरित्र चित्रण, मातृ पितृ भक्त श्रवण कुमार की कथा, आरंभ है प्रचंड पर रोमांचक नृत्य, राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत आकर्षक नृत्य आदि पर आधारित प्रस्तुति हुईं साथ ही पुण्यश्लोकां लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी (300 वीं) जंयती वर्ष के उपलक्ष्य में उनके जीवन के कल्याणकारी प्रसंगों पर आधारित नाटक "युगदृष्टा लोकमाता अहिल्या "की प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आलोक सिंह जी कमांडेंट (IPS) SAF बटालियन शिवपुरी, मुख्य वक्ता के रूप में महेन्द्र सिंह रघुवंशी जी सह सचिव विद्याभारती मध्यभारत प्रान्त, विशिष्ट अतिथि गुरुचरण, गौड़ विभाग समन्वयक शिवपुरी था कार्यक्रम के अध्यक्ष कुंजबिहारी चतुर्वेदी जिला प्रतिनिधि विद्याभारती जिला शिवपुरी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि की आसंदी से आलोक सिंह ने कहा कि विद्यालय वह झलक होती है जहां बालक अनुशासन सीखता है विद्यालय का नाम हम अपने कठिन परिश्रम से रोशन करते हैं राष्ट्र से बड़ा कुछ नहीं होता है ये सीख हमें विद्यालय ही सीखता है रघुवंशी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंच कर्त्तव्य ही समाज के लिए दिशा दर्शक हैं उनको अपनाकर ही समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है वर्तमान समय में विद्याभारती मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा चलाए जा रहे पंच परिवर्तनों को जन जन तक पहुंचने का मंगल कार्य कर रही है।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती, ॐ और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ सरस्वती वंदना से किया गया मंचस्थ अतिथिगणों का परिचय सरस्वती शिशु मंदिर गणेश कॉलोनी द्वारा कराया गया कार्यक्रम का संचालन उदयवीर गौड़, सुश्री सलोनी जादौन एवं भैया दीपराज सिंह चौहान ने एवं विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन एवं आभार विद्यालय के प्राचार्य श्री दिनेश अग्रवाल ने व्यक्त किया कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक पवन शर्मा, जन कल्याण न्यास शिवपुरी के सदस्य, अभिभावक, पत्रकार, गणमान्य नागरिक, छात्र छात्राओं सहित आचार्य परिवार आदि उपस्थित रहे।