बूढ़दा में महामहिम राज्यपाल के दौरे से पहले प्रशासन ने पार्क की जमीन से हटाया गया अवैध अतिक्रमण - Shivpuri

सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के बूढ़दा गांव में महामहिम राज्यपाल के दौरे की तैयारियों को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है इस दौरान राजस्व और पुलिस बल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्राम बूढ़दा में पार्क के लिए आरक्षित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई को अंजाम दिया है।

गोवर्धन थाना प्रभारी रविन्द्र कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम बूढदा में आबादी भूमि सर्वे क्रमांक 1164 में पार्क के लिए आवंटित भूमि पर कुछ ग्रामीणों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर लिया गया था जिसे नायब तहसीलदार बैराड़ बृजेश शर्मा की मौजूदगी में पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शांति पूर्ण तरीके से अवैध अतिक्रमण हटाकर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया गया। इस दौरान आरआई आनंद शर्मा एएसआई जण्डेल सिंह, भूपेन्द्र शर्मा, हेड कांस्टेबल बीरेन्द्र राजपूत, कांस्टेबल शैलेन्द्र घाकड, राघवेन्द्र जादौन, हजारी वघेल, देवीलाल जाट, थाना गोपालपुर, थाना बैराड, थाना पोहरी, थाना सिरसोद का सराहनीय योगदान रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म