बुला रही है जनता स्वच्छता देखनी है तो शिवपुरी आइये, स्‍वच्‍छ है शिवपुरी की नगर पालिका - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले में गंदगी देखनी है तो आइये वार्ड 20 शहर के पुरानी शिवपुरी इलाके में आना वाले वार्ड नंबर 20 के बाशिंदे भी नारकीय हालात से गुजर रहे हैं लोग गलियों में नहीं होती सफाई, चोक पड़े हैं नाले लोगों को होती है दिक्कत एक ओर सरकार की ओर से लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है वहीं शिवपुुुरी की जनता को अपने पास-पड़ोस में साफ-सफाई रखने के लिए जागरुकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता अभियान के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। शहर से गांव तक लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है इसके  बावजूद भी सरकार का यह अभियान दम तोड़ता दिख रहा है। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-20 में कचरों से भरा जाम पड़ा नाली स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहा है नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या- 20 के लोगों की समस्याओं नगर पालिका के जिम्‍मेदार लोगो को दिखाई नहीं दे रही है।

जानकारी के अनुसार बता दे कि अधिकांश लोगों की समस्या एक जैसी सुनने को मिल रही है जिसमें नाली की नियमित साफ-सफाई नहीं होने से हमेशा नालियों में कचरा जाम पड़ा रहता है जमा कचरों से मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है जिससे बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है मोहल्ले के गलियों में पर्याप्त लाइट नहीं होने से शाम होते ही गलियों में अंधेरा छा जाता है रात्रि में गलियों से आने-जाने में काफी परेशानी का सामना लोगो को करना पडता है और वही इस वार्ड में गंदगी और बारिश में जलभराव से शायद ही कोई गली या मोहल्ला अछूता हो यहां सड़कें और गलियां भी खराब हैं और पानी की सप्लाई भी नियमित नहीं है नतीजतन, बारिश के दिनों में  हजार से ज्यादा आबादी वाले इस वार्ड के नागरिकों को जलभराव से जूझना पड़ता है वही वार्ड वासियों का कहना है कि हमारी याद सिर्फ और सिर्फ चुनाव के समय आती है नगर पालिका को चुनाव आते ही चमक जाता है हमारा वार्ड भले ही 5 वर्ष बाद याद आये पर आती है।



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म