सागर शर्मा शिवपुरी - विद्याभारती मध्यभारत प्रांत की योजनानुसार शिवपुरी विभाग के अंतर्गत शिवपुरी जिले के पोहरी में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय का भूमि पूजन किया गया इस अवसर पर पूजनीय संत श्री श्री १००८ श्री सेवानंद सरस्वती जी (चूना खो महाराज जी) का पावन सानिध्य प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती नेहा यादव अध्यक्ष, जिला पंचायत जिला शिवपुरी, मुख्य वक्ता निखिलेश महेश्वरी प्रांतीय संगठन मंत्री मध्यभारत प्रांत तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता शिरोमणि दुबे सचिव सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा वैदिक पद्धति के साथ भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया तत्पश्चात मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर सरस्वती वंदना से किया गया। मंचासीन अतिथियों का परिचय सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय शिवपुरी के प्राचार्य दिनेश अग्रवाल द्वारा दिया गया, मंचस्थ अतिथिगणों का स्वागत तात्या टोपे बाल कल्याण समिति के सचिव उमेश भारद्वाज (ब्यूरो चीफ स्वदेश शिवपुरी), सदस्य राजू शर्मा एवं श्रीमती अर्चना अग्रवाल द्वारा तिलक लगाकर, शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।
कार्यक्रम की भूमिका सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मध्यप्रदेश भोपाल के सह सचिव महेन्द्र सिंह रघुवंशी द्वारा रखी गई। तत्पश्चात लक्ष्मी ग्राम सेवा समिति के पदाधिकारियों का मंचस्थ अतिथिगणों द्वारा शॉल श्रीफल भेंट कर किया गया व्यक्तिगत गीत सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय शिवपुरी के प्रबंधक पवन शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती नेहा यादव ने कहा कि विद्याभारती के द्वारा चलाए जा रहे सरस्वती शिशु मंदिरों में शिक्षा के साथ साथ ज्ञान और संस्कार भी दिए जाते हैं जो जीवन में हर समय काम देते हैं।
मुख्य वक्ता की आसंदी से संबोधित करते हुए महेश्वरी ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिरों में भारत देश की शिक्षा को देने का कार्य किया जाता है देश को अच्छे नागरिक प्रदान करना जो देश के लिए विचार करें यह सीख हमें सरस्वती शिशु मंदिरों में ही सिखाई जाती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दुबे ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय पूरे देश में संचालित किए जा रहे हैं एक बार जो बच्चे यहां अध्ययन के लिए आते हैं तो उनमें ज्ञान के साथ साथ देशभक्ति की भावनाओं का भी विकास किया जाता है।
विद्याभारती मध्यभारत प्रांत के शिवपुरी विभाग प्रचार संयोजक अरविन्द सविता ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का सफल संचालन सरस्वती शिशु मंदिर अस्पताल चौराहा की दीदी श्रीमती ज्योति सेन ने किया और अंत में आभार प्रदर्शन तात्या टोपे बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कुंजबिहारी चतुर्वेदी ने किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में पोहरी क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, पत्रकार, विद्यालय के आचार्य दीदी, छात्र छात्राओं सहित घोष दल, विद्याभारती के कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।