शिवपुरी - शिवपुरी कोतवाली पुलिस ने चार अलग-अलग स्थानों पर कच्ची और जहरीली शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की है। इस दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।
टीआई कृपाल सिंह राठौड़ के अनुसार, एक युवक को पुराने रेलवे स्टेशन के पास प्लास्टिक की कट्टी में जहरीली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वह यहां बेचने की फिराक में बैठा था। वहीं, एक अन्य व्यक्ति को रेलवे स्टेशन की पानी की टंकी के पास से कच्ची जहरीली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। तीसरा युवक नए बस स्टैंड के पास कट्टी में जहरीली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। चौथे युवक को तीर्थ यात्री सेवा सदर के सामने नमो नगर रोड स्थित खंडहर से कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने चारों आरोपितों की पहचान सुरेंद्र उर्फ बाबा गोस्वामी पुत्र उम्मेद गोस्वामी उम्र 28 साल निवासी शक्तिपुरम खुड़ा, अजय पुत्र बनवारी वाल्मीकि उम्र 25 साल निवासी हरदौल मंदिर के पास पुरानी शिवपुरी, कल्लू उर्फ योगेश खटीक पुत्र स्व मोतीलाल खटीक उम्र 30 साल निवासी सईसपुरा शिवपुरी, नेत्रपाल पुत्र दरियाब लोधी उम्र 43 साल निवासी फिजिकल रोड लाल कोठी के सामने के रूप में की है। पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
Tags
Shivpuri