महाकुंभ में जाने वाले बड़े भाग्यशाली हैं - बृजभूषण महाराज - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - आप सबको जानकारी होगी इस वर्ष जो है 13 जनवरी से 12 फरवरी 2025 तक प्रयागराज की पावन भूमि पर महाकुंभ लगने के लिए जा रहा है एवं यह कुंभ एक अद्भुत रूप से आपको देखने को मिलेगा इसमें ही बड़े-बड़े महान संत आकर के हमको दर्शन प्रदान करेंगे एवं हम अपने नेत्रों के द्वारा उन संतों का दर्शन करके अपने मानव जीवन को कृतार्थ करेंगे यह उद्गार प्रयागराज महाकुंभ में श्रीमद् भागवत करने के लिए जा रहे श्री बृजभूषण महाराज ने दिए और उन्होंने बताया कि प्रयागराज तीर्थों  के राजा हैं एवं उनकी भूमि पर पहुंचने मात्र से ही हमारे कुल के सारे पितृ तृप्त हो जाते हैं एवं हमारे लिए मनोवांछित फल प्रदान करते हैं ऐसा संसार में कोई भी सनातन धर्म का व्यक्ति नहीं होगा जिसके पितरों का निवास प्रयागराज में ना हो इसलिए सभी को चाहिए कि समय निकाल करके प्रयागराज की भूमि में जाकर के अपने पितरों के निमित्त भागवत का पाठ गीता का पाठ एवं दान पुण्य कर अपना भी कल्याण करें एवं अपनी आने वाली पीढ़ियों का भी कल्याण करें आपको विदित हो कि बृजभूषण जी महाराज वहां पर 13 जनवरी से 20 जनवरी तक भागवत कथा करने के लिए जा रहे हैं एवं उनके साथ में बहुत से यजमान भागवत का पाठ करवाने के लिए जा रहे हैं जिसमें की झांसी से शिवपुरी से कोलारस से समरानिया से कराहल से केलवाड़ा से एवं अन्य जगहों से यजमान कथा सुनने के लिए आएंगे आप भी वहां पर पहुंच करके धर्म लाभ प्राप्त करते हैं कर सकते हैं कथा स्थल सेक्टर नंबर 15 में रहेगा

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म