राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने अपना घर आश्रम में आश्रितों से की चर्चा - Shivpuri

नवनिर्मित चिकित्सा कक्ष का किया शुभारंभ 

शिवपुरी - राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने शिवपुरी में अपना घर आश्रम का निरीक्षण किया और आश्रितों से चर्चा की आश्रम में नवनिर्मित चिकित्सा कक्ष ओपीडी का शुभारंभ किया गया यहां प्रत्येक शुक्रवार को चिकित्सक बैठेंगे और मरीजों का परीक्षण और उपचार करेंगे।

राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कहा कि यह सभी का कर्तव्य है कि अपने माता-पिता की सेवा करें आज बच्चे शिक्षित हो रहे हैं परंतु जो वास्तविक संस्कार हैं और हमारी संस्कृति है इसका ज्ञान होना चाहिए माता-पिता की सेवा परम धर्म है यहां शिवपुरी के समाजसेवियों द्वारा इस आश्रम को संचालित किया जा रहा है और वृद्ध आश्रितों को संरक्षण दिया जा रहा है यह एक नेक काम है जहां शासन प्रशासन की मदद की आवश्यकता होती है तो हर संभव मदद दी जाएगी उन्होंने आश्रम में वृद्ध माया बाई से दवाइयां और खाने के बारे में उन्होंने जानकारी ली।

इसके अलावा अन्य लोगों से भी चर्चा की -

इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा भी उपस्थित रहे। रमेश अग्रवाल ने आश्रम संचालन और व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म