किसान की भूमि को फर्जी तरीके से हडपने का प्रयास, जिलाधीश से लगाई न्‍याय की गुहार - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी में आज  मंगलवार को फरियादी द्वारा जिलाधीश महोदय शिवपुरी से न्‍याय की गुहार लगाई गई है जिसमें  फरियादी द्वारा प्रेस को जानकारी देते हुये बताया कि मेरे पिता सूखा कुशवाह की भूमि ग्राम बछौरा नमोनगर में स्थित है जिसका सर्वे नं. 96 में स्थित 8 बीघा कृषि भूमि में से 3 बीघा भूमि का फर्जी अनुबंध पत्र तैयार कराकर धोखाधडी की जा रही है साथ ही उक्‍त लोगो द्वारा हरिजन होने के नाते लगातार धमकी फर्जी हरिजन एक्‍ट लगाने की दी जा रही है इस संबंध में फरियादी कुशवाह द्वारा जिलाधीश महोदय शिवपुरी से न्‍याय की गुहार लगाई है।

फरियादी ने हमारे संवाददाता से बात चीत में जानकारी देते हुये बताया कि सूखा कुशवाह पुत्र धरमा कुशवाह के स्वामित्व एवं आधिपत्य की कृषि भूमि ग्राम बछौरा नमोनगर में सर्वे क्रमांक 96 में 1.5990 हेक्टेयर यानि 8 बीघा कृषि भूमि है जिसमें से 3 बीघा कृषि भूमि का फर्जी एग्रीमेंट धर्मेन्द्र पुत्र कैलाश जाटव निवासी ग्राम चिटोरा पोस्ट मुढैरी द्वारा 16 दिसम्बर 2024 को राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल नोटरी एडव्होकेट यहां नोटराइज्ड करवाकर तैयार करवा लिया है जिसमें मुझ प्रार्थी का फर्जी फोटो व अंगूठे का निशान लगाया गया है जबकि मैं फरियादी धर्मेन्द्र जाटव नाम के व्यक्ति को जानता तक नहीं हूं फरियादी  के स्वामित्व की भूमि को धर्मेन्द्र जाटव और गवाह संजय शर्मा पुत्र नीरज शर्मा निवासी करोदी करोंदी कॉलोनी और हृदेश बडोनिया पुत्र रामकिशन बडोनिया निवासी कमलागंज के द्वारा हडपने का प्रयास किया जा रहा है फरियादी द्वारा मेरी भूमि का कभी कोई एग्रीमेंट नहीं करवाया है इस संबंध में आज मंलगवार को शिवपुरी कलेक्‍टर महोदय को आवेदन दिया गया है और उनसे न्‍याय दिलाने की गुहार लगाई गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म