कोलारस - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिह राठौड़ के द्वारा हाईवे पर अबैध रूप से रास्ता रोककर किये गये चक्का जाम करने बाले व्यक्तियों पर कठोर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया था विगत दिवस दिनांक 20.01.2025 को नेशनल हाईवे क्र. 46 पर रोड पर पत्थर रख कर रास्ता रोक कर रोड की दोनो साईडो को आरोपीगण रुपेश लोधी, राहुल धाकड, मोहन धाकड, अरविन्द कुशवाह, अवधेश धाकड, मदन धाकड एवं 40 -50 अन्य लोग के द्वारा जाम कर दिया था।
जिससे आमजन को आने जाने असुविधा का सामना करना पडा एवं करीबन 02 घंटे तक हाईवे पर ट्रकों का जाम लगा रहा जिससे चक्काजाम करने बालों के विरुद्ध थाना कोलारस पर अप. क्र. 25/25 धारा 126(2),189(5),191(1) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आइंदा भविष्य में अवैध चक्का जाम करने बाले व्यक्तियों के खिलाफ उचित बैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।
Tags
Kolaras