काली माता मंदिर समिति कोलारस के भक्तों का जत्था हुआ कलकत्ता बाली माता के दर्शन एवं गंगासागर के लिए रवाना - Kolaras



कोलारस - कोलारस के भडौता रोड पर स्थित काली माता मंदिर समिति के सदस्‍यों यानि भक्‍तों का जत्‍था गुरूवार को कलकत्‍ता वाली माता के दर्शन एवं गंगासागर के लिये हुआ रवाना।

इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति में रामसिंह कुशवाहा, किशन सिंह यादव (रंग महल), हेमंत सिंघल देवेंद्र (भैया) श्रीवास्तव, मानसिंह जादौन, दीपक राठौर, जितेंद्र कुशवाहा, सुमन कुशवाहा, बसंती कुशवाहा, ज्योति राठौर, सोनम श्रीवास्तव, उमा जादौन आदि भक्तगणों का जत्‍था हुए रवाना।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म