कोलारस - अनुविभागीय अधिकारी परगना कोलारस द्वारा प्राप्त गणतंत्र दिवस समारोह 2025 के दिशानिर्देशों के पालन मे कोलारस नगर मे संचालित समस्त शासकीय व आशाकीय शाला प्रचार्यो /प्रभारियों /शाला संचालको की सामूहिक बैठक का आयोजन प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी पी आर भगत के निर्देशन मे शास कन्या उमावि कोलारस मे हुआ बैठक मे 26 जनवरी को होने वाले विकास खंड स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूप रेखा तय की गयीं।
अनुविभागीय अधिकारी परगना कोलारस के आदेश द्वारा निर्मित चयन समिति सदस्य प्राचार्य राकेश कुलश्रेष्ठ शास. सी एम राईज कोलारस, प्राचार्य विवेक महेद्रा शास. कन्या उमावि कोलारस व संचालक संजय श्रीवास्तव अशासकीय हैप्पी होम पब्लिक स्कूल कोलारस द्वारा उपस्थित सभी शालाओं की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सूची पर चर्चा की गयीं ।
उक्त बैठक की समस्त लिखित कार्यवाही श्री आर एल ओझा शास कन्या उमावि कोलारस द्वारा तैयार की गयीं। बैठक के अंत मे सर्वसहमति से उक्त कार्यक्रम हेतु 8 सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अनंन्तिम चयन किया गया प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी पी आर भगत ने अवगत कराया कि अंतिम चयन सूची 24 जनवरी को सम्पूर्ण विवरण सहित अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय कोलारस को चयन समिति द्वारा प्रस्तुत की जावेगी।
Tags
Kolaras