कोलारस - म.प्र. शासन द्वारा 14 जनवरी से 28 जनवरी 2025 तक आनंद उत्सव का आयोजन किया जा रहा है नगर परिषद कोलारस द्वारा 17 जनवरी 2025 तक को आनंद उत्सव मनाया गया जिसमें नगरीय क्षेत्र कोलारस में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत श्रेष्ठ सफाई कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया नगर परिषद कार्यालय में आनंद उत्सव 2025 के तहत सफाई कर्मचारियों को सम्मानित कर उन्हें शुभकामनायें दी गईं सम्मानित कर्मचारियों में सफाई दरोगा प्रियाशरण जाट, सफाई मैट संजीव पमार, अजीत करोसिया, सफाई कर्मचारी- रवि पमार, शिवओम बाल्मीक, दीपक पमार, आकाश बाल्मीक, विनोद पमार, विराट करोसिया, ममताबाई पमार, किरण बाई और भी अन्य नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags
Kolaras