क्रिकेट टूर्नामेंट - विजेता टीम को 51 हजार तथा उपविजेता टीम को 25 हजार मिलेगा इनाम
कोलारस - कोलारस नगर में शुक्रवार को कॉलेज ग्राउंड में कै. श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी की पुण्य स्मृति में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट आर.एस. कप का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में भरत सिंह चौहान, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों द्वारा फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया साथ ही क्रिकेट टूर्नामेंट संचालक खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया इस क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ के अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष शिखर धाकड़, किसान मोर्चा जिलाअध्यक्ष गुरप्रीत सिंह चीमा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बंटी रघुवंशी, पूर्व पार्षद मंगल सिंह कुशवाह, भानू जाट, रामबाबू शिवहरे, जगदीश जादौन, राजू भार्गव, राहुल जैन, मंडल महामंत्री राम सडैया,होतम जाटव, प्रदीप त्यागी आदि मौजूद रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का संचालन सुनील रजक द्वारा किया गया उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को नगद 51 हजार रुपए की राशि भाजपा नेता पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को नगद राशि 25 हजार अनिल मित्रमंडली द्वारा पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी टूर्नामेंट के प्रथम दिन रन्नौद इलेवन एवं बैहटा इलेवन के बीच मुकाबला हुआ।
जिसमें टॉस बैंहटा इलेवन ने जीता और गेंदबाजी का फैसला किया रन्नौद ने 114 रन बनाए जवाब में बैंहटा टीम ने मैच के लास्ट 12वें आवर में 115 रन बनाकर मैच को जीता।