शाला प्राचार्य विवेक महेन्द्रा ने आमंत्रित किये विभिन्न केरियर बिषय विशेषज्ञ
कोलारस - अपर संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा जारी निर्देशों के क्रम शास. कन्या उच्चतर मा.वि कोलारस में केरियर काउंसलिंग मेले का आयोजन मुख्य अथिति अनुविभागीय अधिकारी परगना, कोलारस अनूप श्रीवास्तव, विशिष्ट अथिति तहसीलदार कोलारस सचिन भार्गव के निर्देशन में 29 जनवरी को सम्पन्न हुआ उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम के अध्यक्ष (शाला प्राचार्य) विवेक महेद्रा व मंचासीन अथितिगणो द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प मलाओ द्वारा पूजन उपरांत किया कार्यक्रम में कन्या विद्यालय के 9 से 12 की छात्राओं सहित कैचमेंट हाईस्कूल गणेशखेड़ा,भडोता, बेहटा व राई के कक्षा 10 वीं के विधार्थियों ने भी सहभागिता की।
कार्यक्रम संयोजक आर.एल ओझा ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 के विधार्थियों को स्कूल शिक्षा की पढ़ाई के साथ-साथ अपनी रूचि व मनोसंरचना के आधार पर विभिन्न केरियर में जाकर अपने आप को आत्मनिर्भर बनाने आम जनता की सेवा संबंधी मार्गदर्शन हेतु एक दर्जन से अधिक विभिन्न विषय विशेषज्ञयो द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को केरियर से जुड़ने हेतु बहुत बारीकी से मार्गदर्शित किया विभिन्न कॅरियर विशेषज्ञयो में क्रमशः उच्च शिक्षा से कोलारस कॉलेज से प्राचार्य डॉ. संजीव दुबे, कोलारस चिकित्सालय नर्सिंग क्षेत्र से डॉ. नीलेश मेहतो, पैरामेडिकल क्षेत्र से डॉ. रश्मि यादव, डॉ शशि शाक्य, पुलिस सेवा क्षेत्र से सावित्री लकड़ा एस.आई. पुलिस थाना कोलारस, सैन्य बल व रक्षा सेवा क्षेत्र से धर्मेन्द्र गुर्जर, वन सेवा क्षेत्र से डिप्टी रेंजर गिरीश नामदेव, सुनील कुशवाह वनरक्षक वन परिक्षेत्र कोलारस,आई. टी.आई. कॉलेज कोलारस से इंजिनियरिंग सेवा क्षेत्र से शिवकुमार जाटव, आई.टी.आई. व पोलोटेक्निक क्षेत्र से राकेश रावत, बैंकिंग सेवा क्षेत्र से एस.बी.आई. शाखा कोलारस शाखा प्रबंधक शुभम जैन, मनोज जैन, उद्यानिकी सेवा क्षेत्र से मुकेश मौर्य, कानूनी सेवा क्षेत्र से कोलारस वार एसोशियेशन अध्यक्ष शंकरलाल रावत, पत्रकारिता व मास कम्युनिकेशन क्षेत्र से प्रदान सम्पादक हरीश भार्गव, खेल व योग सेवा क्षेत्र से डॉ रमन बिहारी सक्सेना, कम्प्यूटर व तकनीकी क्षेत्र से शाला के मा.शिक्षक रामकुमार नामदेव, शिक्षा विभाग क्षेत्र से उमाशि सुषमा शर्मा, उमाशि मंजू मंगल, फैशन डिज़ाइनिंग क्षेत्र से उमाशि सुनीता तिवारी ,होटल मेनेजमेंट क्षेत्र से उमाशि किरन जैन, पुलिस सेवा क्षेत्र से देवेन्द्र जैन , सैन्य बल व रक्षा सेवा क्षेत्र से उमाशि अभिषेक जैन, ललित कला क्षेत्र से उमाशि अमित चंदेल क़ृषि सेवा क्षेत्र से बृजेश अर्गल इत्यादि विभिन्न कॅरियर विशेषज्ञयो द्वारा विधार्थियों केरियर अवसरों पर मार्गदर्शन दिया। उक्त कार्यक्रम में आधे घंटे का सत्र पृथक से आयोजित किया गया।जिसमे विभिन्न केरियर से जुडी कठिनाइयों और समस्यायों से सम्बन्धित मौके पर विधार्थियों ने प्रश्न किये जिनके सार्थक जबाब कॅरियर विशेषज्ञयो द्वारा सहज और सरल तरीके से प्रस्तुत किये । कार्यक्रम के दौरान शाला शिक्षिका रिजवाना खान के प्रयास से वेटलेंड संरक्षण अभियान के सम्बन्ध में कक्षा 8 वी की छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से आम जन को सन्देश दिया साथ में कक्षा 12 वी में श्रेष्ट अंको 86.2% से उत्तीर्ण छात्राओं रिया सेन व पलक सडैया को प्राचार्य विवेक महेंद्रा व अथितियो द्वारा सम्मानित किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में बिशेष योगदान शाला स्टाफ से शिक्षक आर एल ओझा ,रामकुमार नामदेव , रिजवाना खान ,देवेन्द्र जैन, अमित चंदेल बृजेश अर्गल के साथ-साथ समस्त स्टाफ की भूमिका रही।