कोलारस - कोलारस में 07 जनवरी को स्टार्स योजना के अंतर्गत म. प्र.स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षकों को टेबलेट प्रदाय किये गए थे जिसके क्रम मे म.प्र.स्कूल शिक्षा विभाग, लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा तीन चरणों मे टेबलेट का शिक्षा मे उपयोग हेतु प्रशिक्षण का प्रावधान निर्धारित किया गया था दूसरे चरण में संकुल अंतर्गत आने वाले हाईसकूल और हायरसेकंडरी में पदस्थ शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना था इसी क्रम में विकास खंड कोलारस अंतर्गत कन्या कोलारस संकुल में मंगलवार को प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया प्रशिक्षण के प्रारम्भ में प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी पी. आर. भगत द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं का अभिवादन किया गया और टेबलेट का नियमित शाला हित व विधार्थी हित मे उपयोग हेतु निर्देशित किया साथ में संकुल प्राचार्य विवेक महेंद्रा द्वारा शिक्षकों को अवगत कराया कि शासन द्वारा प्रदाय टेबलेट का शिक्षा में उपयोग सभी शिक्षकों को अनिवार्य रूप से करना है जिससे शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को तकनीकी के उपयोग से शिक्षण प्रभावशाली बन सके और विद्यार्थियों को उचित लाभ मिल सके तत्पश्चात शासन व स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर आर एल ओझा और रामकुमार नामदेव के द्वारा उपस्थित शिक्षकों को शासन के निर्देशों के अनुरूप प्रशिक्षण दिया गया जिसमे शिक्षक को टेबलेट का शिक्षा में उपयोग कैसे करना है? टेबलेट के तकनीकी उपयोग के विभिन्न चरणों से स्वयं शिक्षक कैसे सीखे?गूगल फॉर्म कैसे तैयार करना है कक्षा में विद्यार्थियों को तकनीकी कौशल के माध्यम से कैसे विकसित करना है? कक्षा में तकनीकी का उपयोग से शिक्षण को किस प्रकार प्रभावशाली बनाना है? इत्यादि तकनीकी क्षेत्रो में शिक्षकों के तकनीकी कौशल को विकसित करने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया उक्त प्रशिक्षण में संकुल अंतर्गत आने वाले विद्यालय सीएम राईज कोलारस, मॉडल कोलारस, कन्या कोलारस, सेसई, भड़ौता, गणेशखेड़ा, बेहटा, राई रामेश्वर हाईस्कूल और हायर सेकंडरी में पदस्थ उमाशि, मा.शि.व लेब असिटेंट सहित लगभग 50 शिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण में सहभागिता प्रदान दी।