कोलारस - जनपद पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन महम प्रदेश राज्यस्तरीय सहरिया विकास प्राधिकरण के केबीनेट मंत्री तुरसन पाल वरैया एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति नेहा यादव का स्वागत किया स्वागत करने वालों में जनपद अध्यक्ष भरतसिह चौहान राजू चौहान जनपद सदस्य शिवकुमार चौहान वारिष्ठ नेता ओ०पी० भार्गव मण्डल अध्यक्ष शिखर धाकड किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष गुरुप्रीत चीमा आकाश चौहान एवं जनपद के कर्मचारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया ।
Tags
Kolaras