कोलारस - खबर कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम उकावल से आ रही है जहां ग्राम उकावल के शासकीय विधालय में पदस्थ शिक्षक लोकेश एवं अशोक कुमार को ग्राम के ही एक शराबी युवक विमल रघुवंशी द्वारा शासकीय विधालय में पहुंचकर विधालय में पढ़ रहे बच्चों के समझ विधालय के गुरूजी के साथ अभद्रता करते हुये उपद्रव किया गया साथ ही शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई जिसके बाद ग्राम उकावल के शासकीय विधालय में पढ़ने वाले बच्चों एवं गुरूजी द्वारा कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर सोमवार को कोलारस अनुविभागीय कार्यालय पहुंचकर कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया गया।
Tags
Kolaras