युवा दिवस के अवसर पर कोलारस के राई बलखंडी आश्रम पर युवाओं की बैठक हुई आयोजित - Kolaras


सागर शर्मा शिवपुरी - जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम राई में स्थित बलखंडी नाम से विख्यात मंदिर बाबा बलखंडी पर युवा नेता अमन धाकड़ के नेतृत्व में विगत दिवस रविवार को युवा नेता अमन धाकड़ द्वारा युवा संगठन की बैठक की गई।

जानकारी के अनुसार दिनांक 12 जनवरी रविवार को युवा संगठन की बैठक का आयोजन युवा दिवस के अवसर पर किया गया जिसका उद्देश्य युवाओं की नई सोच के साथ आगे कैसे बड़े साथ ही युवाओं को भविष्य की सोच के लिए आकर्षित किया एवं युवा को नए रास्ते कैसे बनाये तथा उन पर चलकर दुनिया में अपना व परिजनों के साथ देश का नाम कैसे रोशन करे उक्त मुद्दों पर चर्चा की गई ।

अमन धाकड ने बताया कि - युवाओं को एक साथ चलने का रास्ता बताते हुये एवं लोगों के साथ होने वाले अत्याचार के विरोध में खडे होकर ईमानदारी का से देश सेवा करने की समझाएस दी।

इस अवसर पर कृष्णकांत, हिमांशु, चंद्रभान, अर्जुन, बिक्रम दुना, मिथुन, सुखदेव, संजय, हरेंद्र, विष्णु, मनोज, नीतीश सहित अनेक युवा मौजूद रहे।





Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म