रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे आये युवक ने उपचार के दौरान तोडा दम, कोलारस के कोचिंग संचालक पर लगाए प्रताड़ना के आरोप - Kolaras



कोलारस - कोलारस में विगत दिवस बुधवार की शाम कोलारस रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने ट्रेेन के आगे आकर की सुसाइड।

जानकारी के अनुसार कोलारस नगर में विगत दिवस बुधवार की शाम कोलारस के लोधी मौहल्‍ला  में निवास करने वाले युवक बंटी पुत्र नंदकिशोर धाकड़  ने कोलारस रेलवे  स्‍टेशन पर बीना-ग्वालियर पैसेंजर ट्रेन के आगे आकर सुसाइड का प्रयास किया था सूचना के बाद कोलारस थाना पुलिस युवक को उठाकर कोलारस स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र लेकर पहुंची जहां से गम्‍भीर हालत के चलते युवक को रैफर ग्‍वालियर किया गया जहां युवक की उपचार के दौरान ग्वालियर में मौत हो गई है बताया जा रहा है कि युवक बंटी ने मौत से पहले अपने मोबाइल में वीडियो बनाया था जिसमें उसने कोलारस में संचालित कोचिंग संचालक पर प्रताड़ना के आरोप लगाए है युवक का सुसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक द्वारा वीडियों रिकॉर्डिंग में अपनी सुसाइड का जिम्‍मेदार कोचिंग संचालक को बताया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म